अहमदाबाद: आयुष्मान कार्ड से इन गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज

अहमदाबाद : गुजरात में गरीब वर्ग के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। इस कार्ड के माध्यम से गुजरात के लोग चिन्हित सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख तक फ्री इलाज करा सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से कई गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता हैं। 

खबर के अनुसार आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गुजरात में पहले पांच लाख तक फ्री इलाज की सुविधा मिलती थी। लेकिन लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने फ्री इलाज की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया हैं।

बता दें की इस कार्ड के माध्यम से कैंसर, किडनी, कोरोना,गुर्दा रोग, हृदय रोग, मलेरिया, टाइफाईड, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद समेत अन्य कई तरह की बीमरियों का इलाज किया जाता हैं। 

इतना ही नहीं इस कार्ड के माध्यम से बच्चेदानी की सर्जरी , मोतियाबिंद की सर्जरी, हर्निया की सर्जरी, पाईल्स, ह्रदय रोग समेत अन्य कई तरह की सर्जरी फ्री में होती हैं। वहीं सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से 59 जांचें मुफ्त कराई जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment