लुधियाना : DRDO में 90 पदों के लिए वैकेंसी

लुधियाना : DRDO में 90 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Defence Research & Development Organisation (DRDO) के द्वार नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम :      पदों की संख्या। 

Graduate Apprentice : कुल 15 पद।

Trade (ITI) Apprentices : कुल 65 पद।

Technician (Diploma) Apprentice : कुल 10 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Defence Research & Development Organisation (DRDO) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 मार्च 2024

आधिकारिक वेबसाइट :

https://www.drdo.gov.in/drdo/sites/default/files/career-vacancy-documents/advtApprASL21022024.pdf

0 comments:

Post a Comment