खबर के अनुसार एलआईसी का सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है. आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलना शुरू हो जाता हैं। इस प्लान को लेते समय आपको सिर्फ केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।
वहीं, सरल पेंशन प्लान दो तरह के होते हैं। पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ। सिंगल लाइफ में सिर्फ एक व्यक्ति के नाम पॉलिसी होती हैं। जबकि जॉइंट लाइफ में पति-पत्नी दोनों के नाम से पॉलिसी होती हैं और दोनों को इसका लाभ मिलता हैं।
बता दें की LIC के इस सरल पेंशन प्लान में 60 साल की उम्र पर 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 58950 रुपए सालाना पेंशन मिलेगा। वहीं जॉइंट लाइफ प्लान लेने पर 58250 रुपए सालाना मिलेंगे। आप LIC की वेबसाइट या ब्रांच में जा कर आवेदन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment