बिहार की ये सड़क अब बनेगी फोरलेन, तैयारी शुरू

पटना: बिहार के मोकामा और मुंगेर के बीच अब यात्रा करना और भी आसान होने वाला है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने मोकामा-मुंगेर खंड पर चार लेन वाले नए ग्रीन फील्ड सड़क के निर्माण के एलायनमेंट (रूपरेखा) को स्वीकृति दे दी है। 

खबर के अनुसार इस परियोजना के लिए 5013 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित किया गया है। इसके साथ ही, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से यह अनुरोध किया है कि मोकामा से मुंगेर तक जो मौजूदा दो लेन वाली सड़क है, उसे चार लेन में बदला जाए। 

बता दें की इस परियोजना के पूरा होने से मोकामा और मुंगेर के बीच यात्रा में समय की बचत होगी और यातायात सुविधाएं बेहतर होंगी। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मोकामा से मुंगेर तक वर्तमान में जो दो लेन सड़क है उसे फोर लेन में तब्दील करने को राज्य सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है।

दरअसल इस परियोजना पर लगभग 5013 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। राज्य सरकार के अनुरोध पर, केंद्र सरकार ने इस वर्ष के लिए इसके लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। परियोजना के लिए राज्य सरकार जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने वाली है, जिससे काम की शुरुआत हो सके।

0 comments:

Post a Comment