हेल्थ डेस्क: आज के समय में तनाव और डिप्रेशन की वजह से लोगों के आँखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाता हैं जो दिखने में ख़राब लगता हैं। आज इसी संदर्भ में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जिन उपाय को अपना कर आप इस डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं। साथ हीं साथ इससे आप आंखे के नीचे के स्किन को और भी चमकीला और खूबसूरत बना सकते हैं। इससे आपके चेहरों की खूबसूरती बढ़ जाएगी और दिखने में भी अच्छा लगेगा। तो आइये जानते हैं विस्तार से की डार्क सर्कल दूर करने के 5 आसान घरेलू उपाय।
1 .डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए आप आलू के रस को नींबू के कुछ बूंदों के साथ मिला लें और फिर इसे रुई की सहायता से आप डार्क सर्कल के पास लगाए। 30 मिनट के बाद आप साफ़ और ठंडा पानी से अपने चेहरे को धो लें। धीरे धीरे आपका ये डार्क सर्कल ख़त्म हो जायेगा और आपके चेहरे की खूबसूरती बापस आ जाएगी। इस तरीकों को आप सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार अपनाए। इसका असर बहुत जल्द देखने को मिलेगा।
2 .डार्क सर्कल को दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय हैं। आप टमाटर के रस को नींबू के कुछ बूंदों के साथ अच्छी तरह से मिला लें और इसका मिश्रण करके आँखों के नीचे लगाएं। इससे काले घेरे की समस्या धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी और आँखों की त्वचा कोमल और फ्रेश बनी रहेगी। इस घरेलू उपाय को आप सप्ताह में कम से कम तीन दिन जरूर करें। डार्क सर्कल की ये समस्या समाप्त हो जाएगी।
3 .कच्चे दूध के लेप को आँखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल की समस्या समाप्त हो जाती हैं। साथ हीं साथ आँखों के आस पास का कालापन भी दूर हो जाता हैं। आप चाहें तो कच्चे दूध के इस लेप को पुरे चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे समाप्त हो जायेगें और आपका चेहरा प्राकृतिक तौर पर खूबसूरत दिखने लगेगा। इस उपाय को आप प्रतिदिन करें। इससे आपके चेहरे का स्किन स्वस्थ और सेहतमंद रहेगा।
4 .डार्क सर्कल को दूर करने के लिए संतरे के छिलके को धूम में सूखा कर उसे पीस लें और उसे गुलाब जल के साथ मिलकर काले घेरे के पास लगाए। 30 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे धीरे धीरे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन भी स्वस्थ और सेहतमंद रहेगा। इस घरेलू उपाय को आप प्रतिदिन आजमा सकते हैं।
5 .आलू, खीरा और टमाटर को पीस कर उसे छान लें और उसके रस को रुई की सहायता से आँखों के आस पास लगाएं। लगाने के 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें। यह घरेलू उपाय रोजाना दिन में कम से कम दो बार करें। इसका असर बहुत जल्द देखने को मिलेगा और आपके ये डार्क सर्कल की समस्या बहुत जल्द दूर हो जायेगा। साथ हीं साथ इससे आँखों की खूबसूरती भी बनी रहेगी।
0 comments:
Post a Comment