बच्चों के लिए कैसे चुनें सही नाम

आज के समय में जब किसी कपल का बच्चा होता हैं तो कपल इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं की वो अपने बच्चे का क्या नाम रखें जो सुनने में या पुकारने में सब को अच्छा लगें। आज जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे शानदार तरीकों के बारे में जिन तरीकों को अपना कर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं। कई बार कपल अपने बच्चे का कुछ ऐसा नाम रख देते हैं जो बच्चे के बड़ा होने पर शर्मिंदगी का कारण बन जाता हैं। इस लिए इस बात का सदैव ख्याल रखें। तो आइयें जानते हैं विस्तार से की अपने बच्चों के लिए कैसे चुनें सही नाम।
नाम हो आसान, अगर आप अपने बच्चे का नाम रख रहें तो आप उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक माहौल से जुड़ा कोई आसान नाम रखें। जो सुनने के साथ साथ बच्चे को खास होने एहसास कराएं। आप अपने बच्चे को भाई बहन या अपने परिवार के सर नेम से मिलता जुलता नाम रख सकते हैं। इससे रिश्तों में जुड़ाव बना रहता हैं था बच्चे को अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का भी एहसास होता हैं । नाम हर इंसान के जीवन का पहला पहचान होता हैं। इसलिए आप ये पहले हीं सुनिश्चित कर लें की आप अपने बच्चे को क्या पहचान देना चाहते हैं।
अर्थ पूर्ण हो नाम, इस दुनिया में बहुत से कपल ऐसे होते हैं जो बिना सोचे समझने अपने बच्चे का नाम रख देते हैं। जिससे बड़ा होने के बाद बच्चे को अपने नाम का मतलब समझ नहीं आता हैं और उन्हें किसी इंटरव्यू में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और कभी कभी बच्चे दोस्तों के बीच मजाक के पात्र बन जाते हैं। इसलिए आप ये गलती बिल्कुल भी ना करें और अपने बच्चे को अर्थ पूर्ण नाम रखें। आप उन्हें कुछ ऐसा नाम रखें जिसका कुछ अच्छा अर्थ निकलता हो।
ऑनलाइन का लें सहारा, आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में आप अपने बच्चे का नाम रखने के लिए ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं। आप इंटरनेट पर बच्चों के नाम का लिस्ट सर्च करेंगे तो आपको कई तरह के ऐसे नाम मिल जायेंगे जो सुनने में भी अच्छा लगता हैं और उसके अर्थ भी अच्छे होते हैं। साथ हीं साथ उस नाम के महत्व के बारे में भी आप जान सकते हैं। आप इसका सहारा ले कर अपने बच्चों के लिए सही नाम का चुनाव कर सकते हैं।
अपने साथी से करें बात, आप अपने साथी के बात करके कुछ नाम का लिस्ट बना सकते हैं। साथ हीं साथ उन लिस्ट में से एक ऐसे नाम का चुनाव कर सकते हैं जो अर्थ पूर्ण हो तथा बोलने में आसानी होता हो। लेकिन आप अपने बच्चे के सही नाम रखने के लिए हर पहलुओं पर ध्यान दे। आप धार्मिक रूप के साथ साथ वैज्ञानिक पहलुओं पर भी सोच विचार करने अपने बच्चे का नाम रखें। कई बार ऐसा होता हैं की आर्थिक रूप से बच्चे का नाम का अर्थ अच्छा होता हैं। लेकिन वैज्ञानिक रूप से इसका नाम ठीक नहीं होता हैं।
परिवार का लें सहारा, बच्चे के नाम रखने में परिवार की सहमति सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। आप अपने बच्चे का नाम रखने के लिए परिवार वाले लोगों का सहारा ले सकते हैं और उनसे इसके बारे में बात कर सकते हैं। आप अपने बच्चे का ऐसा नाम रखें की उस नाम का शॉर्ट फॉर्म भी बनाया जा सकते हैं और लोगों को पुकारने में आसानी हो सके।

0 comments:

Post a Comment