इस औषधि से बवासीर का करें काम तमाम, 100 फीसदी है कारगर

हेल्थ डेस्क: आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में बवासीर की समस्या लोगों में तेजी के साथ फ़ैल रही हैं। जो एक चिंता का विषय हैं। इस समस्या के कारण कुछ लोगों को शौच के दौरान खून आते हैं तो कुछ लोगों को काफी दर्द का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन करने से बवासीर की समस्या का काम तमाम हो जायेगा। इससे बवासीर की समस्या समाप्त हो जाएगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
अनार का छिलका :
बवासीर की समस्या का काम तमाम करने के लिए अनार का छिलका 100 फीसदी कारगार होता हैं। इसमें आयरन के साथ साथ फाइबर और विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता हैं जो पेट में बनने वाले कब्ज को दूर कर देते हैं। इससे शौच के दौरान आने वाले खून और दर्द से तुरंत आराम मिल जाता हैं। साथ ही साथ इससे शरीर में एनर्जी आती हैं तथा इंसान खुद को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करता हैं। इसलिए अगर आपको बवासीर की समस्या हैं तो आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

सेवन करने की विधि। 
आप सबसे पहले अनार के छिलके को कुछ दिनों तक धूप में अच्छी तरह से सूखा लें। इसे सुखाने के बाद मिक्सी में पीसकर इसका पाउडर बना लें और इस पाउडर को एक डिब्बे में बढ़ करके रख दें। ये आपका औषधि तैयार हो गया हैं। इस औषधि का सेवन करें। 

1 .खूनी बवासीर को दूर करने के लिए अनार के छिलके का चूर्ण नागकेशर के साथ मिलकर सेवन करने से रक्तस्राव की समस्या दूर हो जाती हैं और धीरे धीरे खूनी बवासीर से छुटकारा मिल जाता हैं। यह उपाय बहुत ही कारगर हैं। 

2 .अगर किसी व्यक्ति के पेट में कब्ज बनता हैं तथा शौच के दौरान उन्हें दर्द का सामना करना पड़ता हैं तो वो अनार के छिलके का एक चम्मच चूर्ण सुबह शाम हल्के गर्म पानी के साथ लें। इससे ये समस्या दूर जायेगा तथा शरीर में एनर्जी आएगी। 

3 .अनार के चूर्ण में फाइबर, आयरन और विटामिन सी होता हैं। जिससे पेट अच्छी तरह से साफ हो जाता हैं। साथ ही साथ शरीर का पाचन तंत्र भी मजबूत हो जाता हैं। जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती हैं। 

0 comments:

Post a Comment