धर्म डेस्क: वास्तुशास्त्र की तरह फेंगशुई शास्त्र का भी बहुत महत्व हैं। अगर आप फेंगशुई के कुछ उपाय को अपने घरों में अपनाते हैं तो इससे आपके घरों की हर परेशानी दूर हो सकती हैं तथा आपको जीवन के कई स्रोतों से धनलाभ हो सकता हैं। साथ ही साथ आप मालामाल हो सकते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे फेंगशुई के उन 5 उपाय के बारे में जिससे आप मालामाल हो सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .फेंगशुई के अनुसार घोड़े को तरक्की और सुख-समृद्धि का रूप माना जाता है। ऐसे मे अगर आपको नौकरी और व्यापार में तरक्की चाहिए तो घोड़े की मूर्ति को घर रख सकते हैं। इससे आपके जीवन पर बरकत होगी और आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी।
2 .फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर पर लाफिंग बुद्धा रखने से जीवन में समृद्धि आती हैं तथा जीवन की सभी परेशानी दूर भागती होती है। इससे बिजनेस व्यापार में भी तरक्की मिलता हैं।
3 .घर पर कछुआ रखने से तमाम तरह की बीमारियों और छिपे हुए दुश्मनों पर जीत मिलती है। धन में बढ़ोतरी के लिए धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार में उत्तर दिशा में रख दें। इससे आपके जीवन में धन दौलत की कभी कोई कमी नहीं होगी।
4 .घर पर चीनी ड्रैगन की मूर्ति को रखने पर बाहर से कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नही हो पाता। इससे घरों में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती हैं।
5 .घर पर मुख्य दरवाजे के पास तीन चीनी सिक्कों को लाल रंग के धागे में लटकाकर रखने से सौभाग्य और संपत्ति में वृद्धि होती है। इससे इंसान को हर काम में तरक्की मिलती हैं तथा उनके जीवन में धन दौलत की कभी कोई कमी नहीं होती हैं।
0 comments:
Post a Comment