धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो कभी कभी इंसान बिना जानकारी के कुछ ऐसा काम करने लगता हैं। जिससे उनके जीवन में कंगाली आ जाती हैं तथा धन की हानि होती हैं। साथ ही साथ जीवन से सुख, शांति और समृद्धि हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जो काम जीवन में कंगाली लाती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .वास्तुशास्त्र के अनुसार शयन कक्ष में झूठे बर्तन आदि रखने से जीवनसाथी बीमार रहता है और धन का अभाव हो जाता है। साथ ही साथ इंसान के जीवन में कंगाली आती हैं। इसलिए आप ऐसा काम बिल्कुल भी ना करें।
2 .सोते समय पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए,इससे मन-मस्तिष्क में बेचैनी बनी रहती है। साथ ही साथ जीवन पर नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं।
3 .वास्तुशास्त्र के अनुसार शयन कक्ष में बैठकर शराब आदि का सेवन करने से व्यापार,स्वास्थ्य,धन की हानि होती है तथा जीवन में कंगाली आती हैं। इससे तरक्की में भी बाधा आने लगती हैं।
4 .ईशान कोण में गैराज बनवाने से नौकरी छूटने तथा पुत्र हानि का भय रहता है। इसलिए आप ऐसा भूलकर भी ना करें।
5 .वास्तुशास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे बैठकर लिखने -पढ़ने का कार्य करने से बिजनेस व्यापार,आदि में धन हानि और गृह क्लेश होता है। इतना ही नहीं सीढ़ियों के नीचे प्रसाधन कक्ष बनवाने से परिवार के सदस्य अपच,बवासीर और अम्लपित्त के रोगी हो जाते हैं। साथ ही साथ घर में नकारात्मक शक्तियों का बास होने लगता हैं। इसलिए आप ऐसा काम ना करें।
0 comments:
Post a Comment