दुनिया डेस्क: इस दुनिया में जितने भी देश हैं उन सभी देश की खुफिया एजेंसी होती हैं। कहते हैं किसी भी देश की मजबूत ताकत उसकी खुफिया एजेंसी हैं। क्यों की खुफिया एजेंसी दुश्मन के बीच जाकर उन की हरकत और मंसूबों के बारे में पता लगा कर उसको पछाड़ देती है। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे दुनिया के टॉप 6 खुफिया एजेंसी के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1. सीआईए (CIA):
अमेरिका की इस एजेंसी को विश्व की सबसे खतरनाक और तेज एजेंसी माना जाता है। साल 1947 में इस एजेंसी की स्थापित हुई। इस एजेंसी का मुख्यालय वर्जिनियां वॉशिंगटन में है। इस एजेंसी का पूरा नाम सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी है।
2 . एमआई 6(MI6) :
यूनाइटेड किंगडम की इस ख़ुफ़िया एजेंसी का मुख्यालय लंदन में स्थित है। सन 1909 में स्थापित हुई इस एजेंसी का नाम मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन है।
3 . मोसाद(MOSSAD) :
इजराइल की ये खुफिया एजेंसी काफी तेज और ताकतवर है। इस एजेंसी का मुख्यालय तेल अवीव में स्थित है। इसकी स्थापना सन 1949 में हुई थी। इसका नाम हैं इजराइल की खुफिया एजेंसी।
4 . एएसआईएस(ASIS) :
ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस, नाम की इस एजेंसी की स्थापना ऑस्ट्रेलिया ने 13 मई 1952 में की थी। इस एजेंसी का मुख्यालय केनबरा में स्थित है।
5 .5. बीएनडी( BND) :
जर्मनी को विदेशों की खुफिया जानकारी इसी एजेंसी के जासूस उपलब्ध कराते हैं। जर्मनी ने सन 1965 में बुँदेस नचरिचटें डीएन्स, नाम की इस एजेंसी की स्थापना की थी। इसका मुख्यालय पुलाच म्यूनिख में स्थित है।
6 .रॉ ( RAW) :
देश विदेश की खुफिया जानकारियां भारत इसी एजेंसी के माध्यम से हासिल करता है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग नाम की इस एजेंसी की स्थापना भारत ने सन 1968 में की थी।
0 comments:
Post a Comment