इस औषधि से 7 दिनों में दूर होगा शीघ्रपतन, शारीरिक में आएगी दोगनी ताकत

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के कारण होता हैं। जब शरीर में इस हार्मोन्स का निर्माण होना कम जाता हैं तो पुरुष शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं और उनमे शीघ्रपतन की समस्या जन्म ले लेती हैं। आज इसी विषय में आयुर्वेद के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे उपाय के बारे में जिस उपाय से शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाएगी तथा शरीर में 4 गुनी ताकत आएगी। तो आइये जानते हैं विस्तार से। 
सामग्री :
कौंच के बीज 100 ग्राम :
सफेद मूसली 100 ग्राम :
अश्वगंधा  100 ग्राम :
इमली बीज 100 ग्राम :
सौंफ 100 ग्राम :
दालचीनी 100 ग्राम :
शिलाजीत 50 ग्राम :
छोटी इलायची 25 ग्राम :
जामुन की गुठली 20 ग्राम :
पीपल का फल 20 ग्राम :

बनाने की विधि। 
आप इन सभी समाग्री को पंसारी के दूकान से लेकर आएं और इसे दो से तीन दिनों तक धूप में अच्छी तरह से सूखा लें जब ये सुख जाएँ तो इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें। आपका ये शक्तिवर्धन औषधि तैयार हो जायेगा।  आप चाहें तो इसमें शहद मिलकर इसे छोटी छोटी गोलियों का आकार भी दे सकते हैं। या इसके पाउडर का सेवन कर सकते हैं। 

इसके फायदें। 
1 .इस औषधि को आप रात में सोने से पहले गर्म दूध के साथ इसका सेवन करें। इससे आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का निर्माण तेजी के साथ होगा। जिसके कारण शीघ्रपतन की समस्या दूर हो जाएगी तथा शरीर में 4 गुनी ताकत आएगी। इससे आपका शरीर भी सेहतमंद रहेगा। 

2 .नियमित रूप से इस औषधि का सेवन करने पर शरीर की स्टेमिना में वृद्धि होती हैं तथा इंसान का शरीर स्वस्थ और ऊर्जावान रहता हैं। इससे इंसान को नपुंसकता और बांझपन की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता हैं। 

3 .स्पर्म काउंट की समस्या से झूझ रहें पुरुषों के लिए भी ये औषधि लाभकारी साबित होता हैं। इससे स्पर्म में शुक्राणुओं की संख्या में भी इजाफा होती हैं। 

4 .वीर्य के पतलेपन की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी ये औषधि लाभकारी साबित होता हैं। 

0 comments:

Post a Comment