हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार गलत खान पान के कारण इंसान के शरीर में बवासीर की समस्या जन्म ले रही हैं। जिससे इंसान को कई तरह के परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं। इससे इंसान की शारीरिक और मानसिक स्थिति ख़राब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जिस उपाय को अपना कर बवासीर की समस्या को जड़ से मिटा सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
करेले का रस :
आयुर्वेद के अनुसार करेले की पत्तियों को पीस कर उसमें से रस निकाल लें। रोज़ाना सुबह उठने के बाद छाछ में तीन चम्मच करेले का रस मिलाकर उसे एक महीने तक नियमित रूप से पीने से बवासीर में काफी लाभ मिलता हैं। इससे बवासीर की समस्या जड़ से समाप्त हो जाती हैं।
पका केला :
आपको बता दें की पका हुआ केला बवासीर के दर्द में राहत देता हैं। एक पके हुए केले को एक कप दूध में गर्म कर लें। उसके बाद उसे अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को दिन में तीन से चार बार खाना चाहिए, इससे बवासीर के दर्द में राहत मिलती हैं। साथ ही साथ पेट में बनने वाले कब्ज से भी छुटकारा मिल जाता हैं।
काला जीरा :
आयुर्वेद के अनुसार बवासीर के दर्द में काले जीरे का बीज काफी लाभकारी होता हैं। एक चम्मच काले जीरे को भून लें और एक चम्मच बिना भूना काला जीरा मिलाकर दोनों को साथ पीस लें। रोज़ाना एक गिलास पानी में, आधा चम्मच इस मिश्रण को मिलाकर उसका सेवन करने से इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। तथा धीरे धीरे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी।
मूली का रस :
आपको बता दें की मूली का रस पाचन क्रिया को मजबूत बनाने का काम करता हैं। इसका सेवन दिन और रात करना बवासीर का सबसे अच्छा घरेलू उपाय माना जाता हैं। मूली के पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाकर उसका लेप बवासीर वाली जगह पर लगाएं तो इससे काफी आराम मिलता हैं। साथ ही साथ बवासीर की समस्या जड़ से दूर हो जाती हैं।
0 comments:
Post a Comment