जीवन में पाना चाहते हैं ऐश्वर्य, तो करें ये कारगर उपाय

धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो आज के वर्तमान समय में सभी लोग अपने जीवन में ऐश्वर्य पाना चाहते हैं। लेकिन शुक्र की स्थिति ख़राब होने के कारण उन्हें जीवन में ऐश्वर्य की प्राप्ति नहीं हो पाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे कारगर उपाय के बारे में जिस उपाय को आजमा कर आप अपने जीवन में ऐश्वर्य प्राप्त कर सकते हैं और एक सफल जीवन का आनंद ले सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .शास्त्रों के अनुसार अगर आप ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने जीवन में चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें। क्यों की ऐसा करने से आपका शुक्र मजबूत होता हैं तथा आपको कष्टों से मुक्ति मिलेगी और जीवन में खुशियां आएगी। 

2 .जीवन में ऐश्वर्य प्राप्त करके के लिए आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी अथवा मां जगदम्बा की पूजा करें। इससे आपके जीवन पर उनकी कृपा बनी रहेगी तथा शुक्र भी मजबूत रहेगा। 

3 .शास्त्रों के अनुसार जीवन में ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए आप श्री सूक्त का पाठ करें। इससे शुक्र मजबूत हो जायेगा तथा जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाएगी। 

4 .शुक्र की शांति के लिए शुक्रवार के दिन उपवास रखें। इससे शुक्र का प्रभाव आपके जीवन पर बना रहेगा तथा जीवन में सुख, समृद्धि और प्यार की कभी कमी नहीं होगी। 

5 .शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार के दिन दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करने से शुक्र मजबूत होता हैं तथा जीवन में ऐश्वर्य की प्राप्ति होती हैं। 

6 .शुक्र बीज मंत्र "ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" का 108 बार उच्चारण करें। इससे शुक्र मजबूत होता हैं तथा जीवन में दुख-दर्द दूर हो जायेगा और आपके ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। 

0 comments:

Post a Comment