आपके घर में हो सकता है राहुदोष, इस उपाय से करें दूर

धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो जब किसी व्यक्ति के घर में राहुदोष उत्पन को जाता हैं तब उस व्यक्ति के घर में नकारात्मक शक्तियां फ़ैलाने लगती हैं और घरों में अशांति आ जाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार राहु टूटे हुए दरवाजे, उखड़े हुए प्लास्टर, दीवारों में आई दरारें, टूटी-फूटी चीजे और अंधेरे कोनों में रहता है। जहां राहु होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। इससे इंसान की तरक्की रूक जाती हैं और उन्हें जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे राहुदोष दूर करने के उपाय के बारे में। जिस उपाय से आप अपने घर का राहुदोष दूर कर सकते हैं। 
1 .वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में राहुदोष को दूर करने के लिए सूर्य की  रोशनी आने का प्रबंध करें ताकि कोई भी कोना अंधेरा नहीं रहे। दीवारों में दरारें आने पर उसकी मरम्मत में देर न करें। अपने घर की हमेशा साफ सफाई करते रहें। इससे घर का राहुदोष दूर हो जायेगा। 

2 .घर की राहुदोष को दूर करने के लिए रात में सोने से पहले किचन की साफ सफाई कर लें। झूठे बर्तन वॉश बेसिन में रात को नहीं छोड़े। सुबह और शाम में भोजन बनाने से पहले अपने घर में धूप दीप दिखायें। इससे घर का राहुदोष दूर रहता हैं। 

3 .वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के राहुदोष को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चलीसा का पाठ करें। इससे घर के राहुदोष तुरंत दूर हो जाते हैं। 

4 .घर के राहुदोष को दूर करने के लिए आप शुक्रवार के दिन अपने घर में शंख बजाएं। क्यों की शंख से निकलने वाली ध्वनि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं। इससे घर के राहुदोष दूर हो जाते हैं। 

5 .वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के राहुदोष को दूर करने के लिए आप अपने घर में तुलसी का पेड़ लगाएं और इसकी पूजा करें। 

0 comments:

Post a Comment