जो लोग स्नातक हैं उनके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की कर्मचारी राज्य बीमा निगम मॉडल अस्पताल, इंदौर में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। बता दें कि विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट एवं होम्योपैथी डॉक्टर्स के पोस्टों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है। आप इसके आधिकरिक वेबसाइट पर जा कर पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
पदों का नाम : पदों की संख्या :
ऑब्स. और गायने.: 04 पद
ऑर्थोपेडिक्स: 04 पद
छाती की दवा + टीबी: 01 पद
बाल रोग: 02 पद
चिकित्सा: 01 पद
एनेस्थीसिया + आईसीयू: 05 पद
सर्जरी: 02 पद
रेडियोलॉजी: 01 पद
दंत: 01 पद
ईएनटी: 01 पद
कैजुअल्टी: 02 पद
त्वचाविज्ञान: 01 पद
पल्मोनरी: 01 पद
होम्योपैथी चिकित्सक: 01 पद
पैथोलॉजी: 01 पद
आवेदन प्रक्रिया:
जो उम्मीदवार नौकरी करना चाहते हैं वो 05 दिसंबर 2019 एवं 06 दिसंबर 2019 को कर्मचारी राज्य बीमा निगम मॉडल अस्पताल, नंद नगर, इंदौर - 452011, मध्य प्रदेश में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू का हिस्सा बन सकते हैं।
योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने ले लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित की गयी हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 05 और 06 दिसंबर 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट : https://www.esic.nic.in/
0 comments:
Post a Comment