जानें किस स्टेडियम की बनावट वैजाइना से मिलती- जुलती हैं

दुनिया डेस्क: इस दुनिया में कई तरह के लोग ऐसे हैं जो मानवता को शर्मसार करने वाली हरकते करते हैं। जो ना मानवता के लिए अच्छी होती हैं और ना मानवता के सोच के लिए अच्छी होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे स्टेडियम के बारे में जिस स्टेडियम की बनावट वैजाइना से मिलता जुलता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार 2022 में कतर (Qatar) में होने वाले वर्ल्ड कप के स्टेडियम्स में से एक स्टेडियम की बनावट वैजाइना से मिलती- जुलती है। आपको बता दें की एकोम टेकनोलॉजी कॉरपोरेशन ने जब अल वाकरह नामक इस स्टेडियम की डिज़ाइन को जारी किया तो वैजाइना की तरह दिखने के कारण इसकी खूब आलोचना हुई। 

शुरुआत में इसकी डिज़ाइन उस नाव की तरह बनाई गई थी जिसे लेकर वहाँ के लोग मोती चुनने जाते हैं। लेकिन जब यह बनकर तैयार हुआ तो दुनिया की सबसे बड़ी वैजाइना बन गई। जिसे कई लोग ना पसंद कर रहें हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना हैं की इस तरह के स्टेडियम मानवता के लिए ठीक नहीं हैं। 

यहां तक की कई महिला संगठन में इस पर शिकायत भी दर्ज की हैं। लेकिन अब ये स्टेडियम पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया हैं। इस स्टेडियम की डिजाइन  एकोम टेकनोलॉजी कॉरपोरेशन ने तैयार किया हैं। दुनिया में इस स्टेडियम की चर्चा जोरों पर हो रही हैं। 

कुछ लोग इसे अच्छा मान रहें हैं तो कुछ लोगों का कहना हैं की इस तरह का स्टेडियम बनाना महिलाओं के खिलाफ हैं। 

0 comments:

Post a Comment