न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्व एवं भूमि विभाग (बिहार सरकार) के अधीन "अमीन जिला उप संवर्ग के अंतर्गत अंचल अमीन और भूमि सुधार उप-समाहर्त्ता कार्यालय / भू- अर्जन निदेशालय" के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा समय से पहले आवेदन करें।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :23 दिसंबर, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी, 2020
परीक्षा (CBT) की तिथि : 15 फरवरी, 2020 और 16 फरवरी, 2020
पदों का नाम।
अमीन जिला उप संवर्ग के अंतर्गत अंचल अमीन और भूमि सुधार उप-समाहर्त्ता कार्यालय / भू- अर्जन निदेशालय।
पदों की संख्या : 1,767 पद
वेतनमान : 5200 - 20200 + ग्रेड-पे 2000 रुपये (अपुनरिक्षित)
योग्यता :
अमीन जिला उप संवर्ग के अंतर्गत अंचल अमीन और भूमि सुधार उप-समाहर्त्ता कार्यालय / भू- अर्जन निदेशालय के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा।
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष) के लिए 37 वर्ष।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष।
अनारक्षित (महिला) के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गयी हैं।
चयन प्रक्रिया।
इन पदों पर चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और शॉर्ट-लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए लिंक :
https://bcecebaminexam.in/bceamindec19/basic_details.php
0 comments:
Post a Comment