शरीर दें ये 5 संकेत तो गर्भवती हैं आप, महिलाएं जरूर जानें

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत सी महिलाओं को ये समझ नहीं आता हैं की वो गर्भवती हैं या नहीं। इसको जानने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिलती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे शरीर के कुछ ऐसे संकेत के बारे में जो संकेत अगर शरीर दें तो इसका अर्थ हैं की आप गर्भवती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .ऐमनॉरिया उस स्थिति को कहा जाता है, जब प्रेग्नेंसी के कारण किसी महिला को पीरियड्स आने रुक जाते हैं। अगर किसी महिला का पीरियड्स बिना किसी कारण के रूक जाते हैं तो इसका अर्थ हैं की आप गर्भवती हैं और मां बनने वाली हैं। 

2 .महिलाओं में सुबह के वक्त कमजोरी, वॉमिटिंग और मूड स्विंग्स जैसी दिक्कतों का एक साथ गर्भाधान की ओर इसारा करती हैं। अगर किसी महिला का शरीर ऐसा संकेत देता हैं तो इसका अर्थ हैं की आप गर्भवती हैं। 
3 .ब्रेस्ट साइज बढ़ा हुआ महसूस होना, ब्रेस्ट में अधिक संवेदनशीलता का महसूस होना, निपल्स के चारों तरफ की त्वचा का रंग और अधिक गाढ़ा होना और निपल्स का पहले की तुलना में कहीं अधिक सॉफ्ट हो जाना। गर्भवती होने के संकेत हैं। 

4 .गर्भधारण के प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन में बढ़ोतरी होने लगती है और यह प्रक्रिया गर्भधारण के पूरे नौ महीने तक चलती है। इस कारण महिलाओं को जल्दी थकान महसूस होने लगती है। इसलिए महिलाएं इन बातों पर सदैव ध्यान दें। 

5 .महिलाओं में बॉडी ब्लॉटिंग होना और कब्ज की समस्या के रूप में भी प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण सामने आते हैं। ऐसा प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी में बढ़ने वाले प्रोजेस्टेरॉन हॉर्मोन के कारण होता है। इसलिए अगर किसी महिला का शरीर ऐसा संकेत देता हैं तो ये गर्भवती होने के संकेत होते हैं। 

0 comments:

Post a Comment