न्यूज डेस्क: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने इंस्ट्रक्टर और स्टोर कीपर के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 309 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 फरवरी 2020
पदों का नाम : पदों की संख्या :
ड्राफ्ट्समैन (सिविल), पद : 12 (अनारक्षित-07)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 44 (अनारक्षित-24)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 19 (अनारक्षित-10)
फिटर, पद : 44 (अनारक्षित-21)
मशीनिस्ट ग्राइंडर, पद : 08 (अनारक्षित-05)
मशीनिस्ट, पद : 25 (अनारक्षित-11)
मेकेनिक डीजल, पद : 10 (अनारक्षित-07)
मेकेनिक मोटर व्हीकल, पद : 12 (अनारक्षित-07)
प्लंबर, पद : 15 (अनारक्षित-06)
सर्वेयर, पद : 15 (अनारक्षित-06)
टर्नर, पद : 40 (अनारक्षित-20)
वेल्डर, पद : 25 (अनारक्षित-16)
वायरमैन, पद : 05 (अनारक्षित-03)
कारपेंटर, पद : 11 (अनारक्षित-07)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 12 (अनारक्षित-06)
कटिंग एंड सेविंग, पद : 05 (अनारक्षित-01)
योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट (www.pscwbapplication.in) पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment