7 फरवरी से शुरू होगा Valentine Week, जानें किस दिन है कौन सा डे

न्यूज डेस्क: फरवरी का महीना प्यार और रोमांस के लिए जाना जाता हैं। इस माह में कपल अपने पार्टनर से प्रेम का इजहार करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे 7 फरवरी से शुरू होने वाले Valentine Week के बारे में की इस Valentine Week में कौन से दिन कौन सा डे मनाया जायेगा। ताकि लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
7 फरवरी (रोज डे) .
फरवरी महीने के सात तारीख को रोज डे मनाया जाता हैं। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। 

8 फरवरी (प्रपोज डे)
अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए।

10 फरवरी (चॉकलेट डे)
इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।

11 फरवरी (टेडी डे)
इस दिन आप अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। ये लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आता हैं। 

12 फरवरी (प्रॉमिस डे)
इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।

12 फरवरी (हग डे) 
इस दिन प्रेमी जोड़े 'हग डे' मनाते हैं। यह एक दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है।   

13 फरवरी (किस डे) 
इस दिन  हर प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

14 फरवरी  (वैलेंटाइन डे)
यह प्यार जताने का सबसे अच्छा दिन माना जाता हैं। 

0 comments:

Post a Comment