जानें टीबी बीमारी के लक्षण और कारण

आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग टीबी बीमारी से ग्रसित हैं। ये बीमारी इंसान के हेल्थ को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता हैं। इससे शरीर में कई तरह की समस्या जन्म ले लेती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे टीबी बीमारी के लक्षण और कारण के बारे में ताकि लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
टीबी बीमारी होने के कारण : आज के समय में टीबी एक घातक संक्रामक बीमारी है। जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु के कारण होती है। टीबी आमतौर पर फेफड़ों पर हमला करता है और ये सबसे ज्यादा फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं। इस बीमारी से शरीर के कई अंग कमजोर हो जाते हैं और इंसान की सेहत ख़राब होने लगती हैं।

टीबी बीमारी के लक्षण : अगर किसी व्यक्ति को लगातार तीन हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना टीबी के लक्षण हैं। इसके अलावा खांसी के साथ खून का आना या फिर छाती में दर्द होना और सांसों का फूलना वजन का कम होना और शरीर में थकान महसूस होना साथ ही शाम को बुखार आना और ठंड लगना भी टीबी के लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी समस्या होती हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

0 comments:

Post a Comment