न्यूज डेस्क: सीबीआई(CBI) में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन यानि सीबीआई ने वर्ष 2020 से इंटर्नशिप स्कीम का आरंभ किया है। अलग-अलग विषयों में कुल 30 रिक्तियों के नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
आपको बता दें की ब्यूरो की विभिन्न शाखाओं – दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलूरू, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ में चयनित उम्मीदवारों को काम करने का मौका मिलेगा।
योग्यता :
2020 के लिए सीबीआई लॉ, साइबर, डाटा एनालिसिस, क्रिमिनोलॉजी, मैनेजमेंट, इकनॉमिक्स, कॉमर्स और डिजिटल फोरेंसिक्स व सम्बन्धित विषयों समेत फोरेंसिक साइंस में इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। सम्बन्धित विषय में देश के किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान में स्नातक, परास्नातक या शोध पाठ्यक्रम में नामांकित होना चाहिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
सीबीआई इंटर्नशिप स्कीम 2020 के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है। इंटरव्यू दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में मार्च 2020 में आयोजित किये जाएंगे।
कैसे करें आवेदन :
आप सबसे पहले सीबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फार्म डाउनलोड करें और इसे भर कर इस पते पर जमा कराएं- सुप्रींटेंडेट ऑफ पुलिस (ट्रेनिंग), सीबीआई एकेडमी, हापुड़ रोड, कमला नेहरू नगर, गाजियाबाद, उत्तर – प्रदेश – 201002।
0 comments:
Post a Comment