जानिए भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के क्या-क्या कार्य हैं

न्यूज डेस्क: बहुत दिनों से भारत जैसे देश में ये मांग उठ रही थी की यहां भी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद बनाया जाएँ। केंद्र सरकार के आदेश के बाद इस पद को बना दिया गया हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर भारत सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य करेगा। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन कार्यों के बारे में जो कार्य चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के होंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के क्या-क्या कार्य हैं। 
1. भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य करेगा। 

2. यह तीनों सेनाओं के मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे और रक्षामंत्री को ज़रूरी सलाह देंगे।  

3.आपको बता दें की परमाणु मुद्दों पर भी CDS प्रधानमंत्री के सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम करेगा। 

4.चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्य होगा कि वह सेना के तीनों अंगों के बीच दीर्घकालिक नियोजन, प्रशिक्षण, खरीद और परिवहन के कार्यों के लिए समन्वयक का कार्य करे। 

5. ये परमाणु कमान प्राधिकरण के सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। 

6. वह किसी भी सैन्य कमांड का प्रयोग नहीं करेगा, और इस मामले में नियम पूर्ववत ही रहेंगे। 

7. सीडीएस, रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद के सदस्य होंगे। 

8. वह चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष होंगे। 

9. सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख के रूप में भी कार्य करेंगे। 

0 comments:

Post a Comment