न्यूज डेस्क: अगर आप मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं तो आपको बता दें की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवार जो दिन-रात एक कर तैयारियों में जुटे हैं। स्कूल, कोचिंग से लेकर सेल्फ स्टडी तक, परीक्षा में सफल होने के लिए मेहनत कर रहे हैं। आपकी इस तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA - National Testing Agency) ने आईआईटी प्रोफेसर्स के लेक्चर की सुविधा दी है। ये सुविधा बिल्कुल फ्री हैं।
आपको बता दें की आईआईटी प्रोफेसर्स के ये लेक्चर वीडियो फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। ये चार विषयों - फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी विषयों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। ये सभी लेक्चर अलग-अलग टॉपिक पर हैं। जो आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता हैं।
आप आप आसानी से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वीडियो लेक्चर देख सकते हैं। आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये बिल्कुल फ्री हैं। इसे डाउनलोड करने में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
एनटीए ने आईआईटी पाल प्रोग्राम (IIT PAL Programme) के तहत ये सुविधा शुरू की थी। 2018 में पहली बार इसकी शुरुआत की गई थी। ये वीडियो लेक्चर सीरीज अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ जेईई मेन व नीट ही नहीं, बल्कि जेईई एडवांस्ड में भी काफी काम आएगी। सभी छात्र जो मेडिकल या इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहें हैं उन्हें ये सुविधा का लाभ जरूर उठानी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment