LIC में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, पैसा जमा करने वालों पर क्या होगा असर

न्यूज डेस्क: वित्त मंत्री ने बजट 2020 पेश करते हुए कहा कि सरकार एलआईसी के आईपीओ की मदद से अपनी हिस्सेदारी को बेचकर फंड जुटाएगी। लेकिन विरोधी इसके लिए सरकार की आलोचना कर रहें। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की सरकार के इस कदम से जो लोग  LIC में अपना पैसा लगाएं हैं उनपर क्या असर होगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
आपको बता दें की सरकार की स्वामित्व वाली बीमा कंपनी एलआईसी भी आज के समय में बुरे दौर से गुजर रही है। एलआईसी पर नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) का बोझ ज्यादा है।  हाल ही में एलआईसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 30 सितंबर 2019 तक कुल 30,000 करोड़ रुपये का सकल एनपीए है। इसलिए सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी को बेचेगी। लेकिन इससे जो लोग LIC में अपना पैसा लगाएं हैं। उनपर कोई असर नहीं होगा। 
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। भारतीय जीवन बीमा निगम के 08 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं। इसमें लाखों लोग पैसा जमा करते हैं। आपको बता दें की इसके लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं। 

0 comments:

Post a Comment