न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने 2021 की जनगणना के लिए 1 अप्रैल से 31 सितंबर के बीच जनगणना की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया हैं। आपको बता दें की इस जनगणना के दौरान सरकार 31 सवालों को पूछकर जनगणना संबंधी डाटा जुटाएगी। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार इस बार सरकार घर के फर्श, दीवार और छत की सामग्री, घर में कमरों की संख्या, शौचालय और शौचालय के प्रकार के बारे में भी पूछेगी।
गृह मंत्रालय की ओर से इस प्रकार के 31 सवालों की सूची भी जारी कर दी गई है।
बिल्डिंग नंबर, मकान नंबर
घर के फर्श, दीवार और छत की सामग्री और घर की स्थिति
घर में रहने वाले लोगों की संख्या और मुखिया का नाम
घर में रहने वाले लोगों की जाति
घर के मालिकाना हक के बारे में जानकारी
घर में कमरों की संख्या
घर में शादी-शुदा लोगों के बारे में जानकारी
बिजली और पीने के पानी के बारे में जानकारी
शौचालय और शौचालय का प्रकार
रसोई घर और एलपीजी और पीएनजी गैस कनेक्शन की स्थिति
रेडियो, टीवी, इंटरनेट और मोबाइल के संबंध में जानकारी
वाहन होने पर उसके संबंध में जानकारी
घर में मुख्य तौर पर प्रयोग होने वाले अनाजों के बारे में जानकारी
आपको बता दें की इस बार सरकार जनगणना के दौरान भविष्य में इस संबंध में आपसे संपर्क करने के लिए परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर भी रजिस्टर कराएगी। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जनगणना से संबधित जानकारियां सरकार के द्वारा साझा की जाएंगी

0 comments:
Post a Comment