न्यूज डेस्क: जो लोग यूपी पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं। उन्हें बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की त्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर, जेल वार्डर (बंदीरक्षक), फायरमैन व घुड़सवार पुलिस के कुल 11428 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। आइल लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने नागिरक पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 5623, घुड़सवार पुलिस के 102, कारागार विभाग में जेल वार्डर के 3638 और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2065 पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि प्रदेश पुलिस व पीएसी को 49568 सिपाही और मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इन सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। साथ ही घोषणा की कि प्रदेश पुलिस व कारागार विभाग में जल्द ही 11428 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की मौजूदगी में पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

0 comments:
Post a Comment