दिल्ली के शाहीन बाग में लगाई गई धारा 144, गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला.....

न्यूज डेस्क: दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर कई दिनों से शाहीन बाग़ में प्रदर्शन चल रहा हैं। यहां काफी लोग कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। इसी शाहीन बाग इलाके में आज धारा 144 लगा दी गई है और पुलिस प्रदर्शनकारियों से हटने की अपील कर रही है। 
आपको बता दें की शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता कानून के विरोध में लोग धरने पर बैठे हैं। इस वजह से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज रोड बंद है। प्रदर्शन की वजह से कई शोरूम भी बंद पड़े हुए है। प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वापस लेने या इसमें मुसलमानों को शामिल करने की मांग पर अड़े हुए हैं।  इस प्रदर्शन की वजह से तीन राज्य दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीधे-सीधे प्रभावित हो रहे हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग पर 23 मार्च को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा है कि मामले को सुलझाने में वार्ताकारों को सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि वार्ताकारों की भूमिका जारी रहेगी। सॉलिसीटर जनरल ने शाहीन बाग में कार्रवाई के लिए आदेश मांगा था। इस पर जज ने कहा था कि हम कोई आदेश नहीं दे रहे लेकिन कोई रोक भी नहीं लगा रहे। 

0 comments:

Post a Comment