BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली वाई प्लस सुरक्षा, मिल रही थी धमकी

न्यूज डेस्क: दिल्ली हिंसा के बाद दिल्ली में राजनीति गर्म हैं तमाम पार्टिया एक दूसरे पर आरोप लगती दिख रही हैं। इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की है।  इस सुरक्षा के तहत कपिल मिश्रा को 24 घंटे दिल्ली पुलिस का एक सिपाही बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर मिला है।  दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कपिल मिश्रा को यह सुरक्षा उन्हें मिली धमकी के आधार पर दी गई है। 
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा को मिली धमकी और उनके द्वारा दिल्ली पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर उनका थ्रेट परसेप्शन किया गया था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पाया कि वास्तव में कपिल मिश्रा की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए उन्होंने वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की। 

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि कपिल मिश्रा को 24 घंटे एक पुलिसकर्मी दिया गया है जो उनके साथ हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा ध्यान रहेगा. कपिल मिश्रा अपने विवादास्पद और भड़काऊ भाषणों के कारण पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। 

0 comments:

Post a Comment