न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में सभी लोग सैलरी के लिए ही काम करते हैं ताकि वो अपने सैलरी से घर परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के कुछ ऐसे राज्यों के बारे में जिन राज्यों में काम करने वाले लोगों को औसतन सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .दिल्ली :
दिल्ली में मासिक वेतन अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है।
अनस्किल्ड लेबर - 13,350 रुपए
सेमीस्किल्ड लेबर - 14,698 रुपए
2 .हरियाणा।
मासिक वेतन के मामले में हरियाणा दूसरे नंबर पर हैं।
सेमीस्किल्ड लेबर - 9,750 रुपए
स्किल्ड लेबर - 11,310
3 .महाराष्ट्र।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र हैं। यहां काम करने वाले लोगों की औसत सैलरी।
सेमीस्किल्ड लेबर - 9,750 रुपए
स्किल्ड लेबर - 11,310 रुपए
4 .गुजरात।
यहां काम करने वाले लोगों की औसत सैलरी।
अनस्किल्ड लेबर ; 8,250 रुपए
सेमीस्किल्ड लेबर ; 8,520 रुपए
5 .तमिलनाडु।
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर तमिलनाडु हैं। यहां प्रतिमाह औसत सैलरी।
अनस्किल्ड लेबर ; 8,212 रुपए से
मीस्किल्ड लेबर ; 8,340 रुपए

0 comments:
Post a Comment