बैंक क्लर्क के पदों पर निकली वेकैंसी, यहां करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: अगर आप बैंक क्लर्क बनना चाहते हैं तो आपको बता दें की वेस्ट बंगाल कोऑपरेटिव बैंक ग्रेजुऐट्स के लिये अच्छा मौका लेकर आया है. बैंक ने 112 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि आने के पहले एप्लाई कर सकते हैं। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3 अप्रैल 2020 

पदों का नाम :    पदों की संख्या 
क्लर्क ग्रेड 3 - 13 पद

बैंक सहायक ग्रेड 3 - 34 पद

सहायक ग्रेड बी - 2 पद

असिस्टेंट - कम -  कैशियर - कम - सुपरवाइजर - 2 पद

लेखा सहायक - 1 पद

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 1 पद

फील्ड पर्यवेक्षक (पुरुष) ग्रेड 3 - 1 पद

जूनियर सहायक (महिला) ग्रेड 3 - 1 पद

सैलरी। 
क्लर्क ग्रेड 3 - 21, 559 रुपये
बैंक असिस्टेंट ग्रेड 3 - 25, 595 रुपये
असिस्टेंट ग्रेड बी - 17, 552 रुपये
असिस्टेंट - कम - कैशियर - कम - सुपरवाइजर - 19,047 रुपये
अकाउंट असिस्टेंट - 25, 640 रुपये
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 28, 708 रुपये
फील्ड सुपरवाइजर (पुरुष) ग्रेड 3 - पहले तीन वर्षों के लिए 20,000 रुपये और 3 साल के बाद 25,068 रुपये
जूनियर असिस्टेंट (महिला) ग्रेड 3 - पहले तीन वर्षों के लिए 20,000 रुपये और 3 साल के बाद 24,968 रुपये

शैक्षिक योग्यता। 
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट स्नातक पास होना जरुरी हैं। 

चयन प्रक्रिया। 
बैंक के इन पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगा। 

आधिकारिक वेबसाइट : www.registration.webcsc.org.

0 comments:

Post a Comment