कोरोना वायरस इस अंग को पहुंचाता है सबसे ज्यादा नुकसान

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज दुनिया के लगभग सभी देशों में फैल चुका हैं। इस वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं। इससे लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे शरीर के ऐसे अंग के बारे में जिस अंग को कोरोना वायरस सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
कोरोना वायरस : यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ के के पांडे का कहना है कि कोरोना वायरस फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता हैं। जब किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण होता हैं तो उन्हें सबसे पहले सर्दी जुकाम होती हैं। इसके बाद सांस फैलने की समस्या होने लगती हैं।

इससे फेफड़ा काम करना बंद कर देता हैं। साथ ही साथ फेफड़ों की कार्य प्रणाली अच्छी नहीं रहती हैं। जिससे इंसान की मौत हो जाती हैं। वहीं जब किसी व्यक्ति को साधारण सा सर्दी जुकाम होता हैं तो उनके फेफड़ों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता हैं। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम के साथ उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और कोरोना की जांच करानी चाहिए ताकि इस समस्या से बचा जा सके।

0 comments:

Post a Comment