ये हैं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण, एक बार जरूर जानें

कोरोना वायरस की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जिससे लोगों की चिंता बढ़ गयी हैं। लोगों को इसके बारे में सही जानकारी होना ज़रूरी हैं ताकि लोग खुद का ख्याल रख सके। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के बारे में ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
कोरोना वायरस के लक्षण: दरअसल यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ के के पांडे का कहना है कि इस कोरोना वायरस COVID 19 में बुख़ार होता है, सूखी खांसी होती है और फिर सांस लेने में परेशानी होने लगती है,  ये कोरोना वायरस COVID 19 के नाम से जाना जाता है इसमें खांसी, तेज बुखार, सांस फूलना जैसे लक्षण होते हैं। ये फेफड़ों पर सबसे ज्यादा हमला करता हैं। जिससे इंसान की मौत हो जाती हैं। 

अगर किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम के साथ साथ उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं तो ये लक्षण कोरोना वायरस के हो सकते हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को इससे सावधान रहने की ज़रूरत हैं। डॉक्टरों के अनुसार अभी बाजार में कोरोना वायरस की दवा मौजूद नहीं हैं। लेकिन अगर आप अपने साफ-सफाई पर ध्यान रखते हैं तथा अपने शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं तो इससे आप कोरोना वायरस से बच सकते हैं। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए आप अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखें। 

0 comments:

Post a Comment