न्यूज डेस्क: जब से दिल्ली हिंसा हुई तब से कई तरह की अफवाह चल रही हैं। जिसको लेकर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया हैं। साथ ही साथ पुलिस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने और शांति बनाये रखने के लिए कहा हैं।
आपको बता दें की दिल्ली हिंसा में अब 42 लोगों की मौत हो चुकी है । दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस 123 लोगों पर एफ.आई.आर दर्ज कर चुकी है । दिल्ली पुलिस ने लगभग 623 लोगों को हिरासत में भी लिया है ।
इस हिंसा में एक इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफिसर और एक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी। अब स्थिति सामान्य हो रही है लेकिन एक बड़ा खुलासा हुआ है । आम आदमी पार्टी से निष्कासित ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल से पता चला है कि उन्होंने हिंसा के पहले तीन दिनों में आरोपी अमानतुल्ला खान से 56 बार, मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल से 9 बार, मनीष सिसोदिया से 18 बार बात की थी । अब ये उम्मीद जतायी जा रही है कि मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ की जा सकती है ।

0 comments:
Post a Comment