न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षक कई दिनों से सेम काम सेम वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान किया कि क्षमता के अनुसार शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित प्रदेश बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अगली बार मौका मिला तो हर खेत को को सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय के बाद आगे भी निश्चय होगा और उसे भी पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार दे रहे हैँ, उससे अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं। ताकि राज्यों के युवा को रोजगार मिल सके।
कुमार ने कहा की हमें वोट की चिंता नहीं, जिसे देना होगा दीजिएगा। मुख्यमंत्री ने बिहार में कानून व्यवस्था का भी जिक्र करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और देश में आबादी के हिसाब से अपराध का अनुपात बिहार में कम हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि आइए राजग को बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीताने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि जहां तक एनपीआर का सवाल है तो 2010 वाले फॉर्मेट के आधार पर ही एनपीआर बनेगा। इसके लिए हमने विधानसभा में विधेयक भी पास कर दिया है। बिहार के लोग किसी भी चीज को लेकर चिंता ना करें। बिहार सरकार हर कदम पर उनके साथ हैं।

0 comments:
Post a Comment