बिहार सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अध्यापकों की भर्ती हुई आसान

न्यूज डेस्क: बिहार में जो लोग पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेजों में अध्यापक बनना चाहते हैं। उनके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार सरकार ने पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षकों के लिए गेट और नेट परीक्षा की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इससे इन कालेजों में भर्ती आसान हो गई है।  यह निर्णय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में लिया गया। 
आपको बता दें की बिहार कैबिनेट ने यह फैसला अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पिछले वर्ष बनाए गए नियमों के संदर्भ में लिया है। इस फैसले से पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होने के लिए अब वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगें, जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट, GATE) और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) की परीक्षा नहीं पास की है। 

कैसे बनेंगे अध्यापक। 
पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब केवल 40 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ अभ्यर्थियों को 60 नंबर उनके अनुभव, शोध पुस्तक प्रकाशन, संगोष्ठी, अनुसंधान मार्ग दर्शन के लिए वेटेज के रूप में दिए जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment