बिहार में निकली बंपर वेकैंसी, बिना लिखित परीक्षा और इंटरब्यू के होगा चयन

न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की बिहार में बिना लिखित परीक्षा और इंटरब्यू के चयन होगा। स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार ने कोल्ड चेन टेक्नीशियन के 30 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 मार्च 2020 

पदों की कुल संख्या  - 30 पद

पदों की संख्या : कोल्ड चेन टेक्नीशियन

शैक्षिक योग्यता : 
किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त निजी प्रशिक्षण संस्थान से MRAC ट्रेड (रेफ्रिजरेटर) में आईटीआई होना चाहिए। 

आयु सीमा: 
1 जनवरी 2020 को जनरल / EWS: 18 से 27 वर्ष। 

महिला (जनरल / ओबीसी) / बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला): 18 से 40 वर्ष। 

एससी / एसटी (पुरुष और महिला): 18 से 42 वर्ष। 

आवेदन शुल्क :
अनारक्षित /EWS/BC/MBC के लिए आवेदन शुल्क रुपये 500/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार अधिवास) / दिव्यांग / महिला के लिए आवेदन शुल्क रुपये 250/-

चयन प्रक्रिया:  
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार के मानदंडों के आधार पर किया जायेगा। 

वेबसाइट : https://shsb11.azurewebsites.net/#no-back-button

0 comments:

Post a Comment