सैनिक स्कूल में टीजीटी सहित कई पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको बता दें की सैनिक स्कूल कजक्कूट्टम ने टीजीटी, आर्ट मास्टर, काउंसलर, मैटर्न / वार्डन और जनरल कर्मचारियों के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 मार्च 2020 

पदों का नाम। पदों की संख्या। 
टीजीटी – 01 पद
आर्ट मास्टर – 01 पद
काउंसलर – 01 पद
मैटर्न / वार्डन -05 पद
जनरल कर्मचारी – 02 पद

शैक्षिक योग्यता :
टीजीटी (अंग्रेजी) के लिए के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में बीए तथा इसके साथ बीएड की डिग्री + सीटेट/ एसटेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

आर्ट मास्टर के लिए आवेदक के पास ड्राइंग एंड पेंटिंग / स्कल्पचर / ग्राफिक आर्ट्स में 5 वर्षीय डिप्लोमा हो या ललित कला में स्नातक किया की डिग्री होनी चाहिए। 

काउंसलर के लिए के लिए मनोविज्ञान या नैदानिक मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर या बाल विकास में स्नातक / स्नातकोत्तर या कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श में डिप्लोमा के साथ मनोविज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। 

मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी  के लिए मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। 

आयु सीमा: 
टीजीटी (अंग्रेजी), आर्ट मास्टर, काउंसलर के लिए 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
मैटर्न / वार्डन एवं जनरल कर्मचारी  के लिए 21 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.sainikschooltvm.nic.in/

0 comments:

Post a Comment