न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में दिल्ली आईएएस बनाने की फैक्ट्री बन गयी हैं। क्यों की भारत में प्रतिवर्ष जितने भी आईएएस बनते हैं उनमे से 80 फीसदी छात्र दिल्ली से आईएएस की तैयारी करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे दिल्ली के कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान के बारे में जिससे सबसे ज्यादा आईएएस बनते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
आपको बता दें की 1979 बैच के आईएएस अफसर बादल चटर्जी कहते हैं कि पहले सिविल सेवा परीक्षा का पेपर इविवि और दिल्ली यूनिवर्सिर्टी के शिक्षक सेट करते थे। उन्हें पेपर का पैटर्न पता होता था और उसी के मुताबिक वे तैयारी करवाते थे। इस काम में जब आईआईटी दिल्ली और जेएनयू का हस्तक्षेप बढ़ा तो पेपर का पैटर्न वहां के शिक्षकों के मुताबिक बदल गया। लिहाजा छात्र दिल्ली में रहकर तैयारी करने को ज्यादा महत्व देने लगे।
इन 5 कोचिंग संस्थान से करें तैयारी।
1 .दृष्टि आईएएस अकादमी,
2 .ए एल एस आईएएस संस्थान,
3 .चाणक्य अकादमी,
4 .खान आईएएस संस्थान,
5 .विजन आईएएस संस्थान,

0 comments:
Post a Comment