न्यूज डेस्क: आज के समय में बिहारी छात्रों की काबिलियत और उनकी मेहनत का पूरी दुनिया कायल हैं। गरीब होने के बाबजूद यहां के छात्र काफी मात्रा में आईएएस बन रहें हैं और देश के बड़े बड़े पदों पर अपनी योग्यता का परिचय दे रहें हैं। UPSC के द्वारा जारी एक रिपोट की बात करें तो पिछले कुछ सालों में दिल्ली के बाद बिहार की राजधानी पटना से पढ़ाई करने वाले छात्र ज्यादा मात्रा में आईएएस बन रहें हैं।
UPSC ने पूछ चेयर मैन ने बताया की इंटरव्यू पैनल में आने वाले छात्रों से जब एक सवाल किया जाता हैं की आपने UPSC की तैयारी कहां से की तो ज्यादा तर छात्र दिल्ली के साथ साथ पटना का नाम लेते हैं। पटना आज के समय में किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट बनता जा रहा हैं। खास कर जो गरीब छात्र हैं उनके लिए पटना सबसे अच्छा शहर माना जाता हैं।
ये 5 कोचिंग है सबसे बेस्ट।
1 .इतेन आईएएस अकादमी,
2 .प्रियदर्शी आईएएस अकादमी,
3 .चाणक्य आईएएस अकादमी,
4 .क्रिएटिव आईएएस अकादमी,
5 .खान स्टडी ग्रुप, ए. के. सिन्हा स्टडी ग्रुप,

0 comments:
Post a Comment