न्यूज डेस्क: बिहार में भाईचारे से हुए जमीन बंटवारा के बाद रिकार्ड को ठीक करने के लिए यहां फ्री में रजिस्ट्री का प्रावधान किया गया है। कभी कभी बंटवारे के समय जमीनी विवाद खुनी संघर्ष तक पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में अगर पांच लोग आपस में बैठकर पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करते हैं तो रिकार्ड के लिए फ्री मे रजिस्ट्री होने की व्यवस्था की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक बंटवारे की जमीन में रजिस्ट्री फीस नहीं लगेगी। सिर्फ सांकेतिक शुल्क पर रसीद काटा जाएगा। इससे राज्य में रहने वाले लोगों को फायदा होगा तथा भाई-भाई के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होगा।
बिहार में रहने वाले लोग अपनी पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री वेबसाइट www.bhumijankari.gov.in पर जा कर खुद ऑनलाइन के द्वारा कर सकते हैं। इसके लिए उनसे किसी भी प्रकार का रजिस्ट्री फीस नहीं लिया जाएगा। ये प्रक्रिया बहुत ही आसान और सिंपल हैं। आप इस वेबसाइट पर जा कर इसके बारे में पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment