बिहार में खुला नौकरियों का पिटारा, 7 विभागों में बंपर बहाली

न्यूज डेस्क: बिहार में एक बार फिर नौकरियों का पिटारा खुल गया हैं। यहां के 7 विभागों में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस बहाली प्रक्रिया में ऑनलाइन के द्वारा भाग ले सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

1 .बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
 पद का नाम : सहेयक प्रोफेसर
 योग्यता : एमटेक, एमएससी
  पदों की संख्या : 147
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 सितंबर 2020

2 .बिहार रूरल लिवेलिहूदस प्रमोशन सोसाइटी
 पद का नाम : राज्य परियोजना प्रबंधक, राज्य वित्त प्रबंधक और भी कई अन्य पद शामिल हैं।
 योग्यता : पदों के अनुसार
 पदों  की संख्या : 21
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2020

3 .बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
 पद का नाम : सह प्राध्यापक
 योग्यता : पदों के अनुसार
 पदों की संख्या : 137
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 सितंबर 2020

4 .इनलैंड वतरवयस अथॉरिटी ऑफ इंडिया
 पद का नाम : वरिष्ठ संकाय
 योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएट
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2020

5 .बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
 पद का नाम : सिविल जज पीसीएस जे
 योग्यता :लॉ ग्रेजुएट 
 पदों की संख्या : 221
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2020 

6 .सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स बिहार
 पद का नाम : वन रक्षक
 योग्यता : इंटर
 पदों की संख्या : 484
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 सितंबर 2020

7 .बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग
 पद का नाम : रेंज अधिकारी
 योग्यता :ग्रेजुएट 
 पदों की संख्या : 43
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 सितंबर 2020

कैसे करें आवेदन।
किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और नोटिश पढ़ें। साथ ही साथ ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment