न्यूज डेस्क: झारखंड में बस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां 1 सितंबर से बस सेवा शुरू होने वाली हैं। लेकिन लोगों को यात्रा के दौरान कोरोना गाइडलाईन का पालन करना ज़रूरी होगा।
खबर के मुताबिक झारखंड में करीब 10 हजार बसें चलती हैं। इनमें से करीब सात हजार का परिचालन राज्य के अंदर होता है। यात्रा के दौरान बस मालिकों को हर ट्रिप के बाद बसों को सैनिटाइज करना जरूरी होगा। बस कर्मियों को मास्क और दस्ताने पहनना होगा। सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा। इन नियमों को तोड़ने पर कानूनी कारवाई की जाएगी।
आपको बता दें की यात्रा के दौरान जगह-जगह बसों के ठहराव पर रोक होगी। सभी बस ड्राइवर को इस नियम का पालन करना होगा। इतना ही नहीं 30 सीट वाली बसों में 20 यात्री, 25 सीटों वाली बसों में 22 यात्री और 50 सीटों वाली बसों में 25 यात्री को ही ले जाने की इजाजत होगी। इससे ज्यादा यात्री को ले जाने पर कारवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment