भारत Vs चीन: बॉर्डर पर चीन को टेंशन, ताकतवर है भारतीय सेना

न्यूज डेस्क: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ हैं। चीन अपनी दादागिरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा हैं। लेकिन उसे भारत की ताकतवर सेना का टेंशन भी हो रहा हैं। जिसकी चर्चा चीनी में जोरों से हो रही हैं। 

बॉर्डर पर चीन को टेंशन, ताकतवर है भारतीय सेना। 
1 .अगर युद्ध मिसाइलों का होता है तो भारत और चीन दोनों एक दूसरे की जद में हैं। भारत के पास 5 हजार किलोमीटर तक मार करनेवाली अग्नि-5 मिसाइल है। जिससे चीन के किसी भी कोने में टारगेट किया जा सकता हैं।

2 .एक जापानी रिपोट में इस बात का खुलासा किया है की भारत की सेना पहाड़ी इलाकों में युद्ध करने के लिए ट्रेंड हैं। इसलिए अगर चीन के साथ युद्ध होता हैं तो इन इलाकों में भारतीय सेना उसपर भारी पड़ेगा।

3 .टेक्नोलॉजी में चीन भारत से आगे हैं। लेकिन जिन इलाकों में उसे युद्ध लड़ना हैं। भारत की टेक्नोलॉजी इन इलाकों में ज्यादा बेहतर साबित होगी। 

4 .विमानों की संख्या में चीन फिलहाल हमसे आगे है। इसके पास 3,210 विमान हैं। वहीं भारत के पास 2,123 विमान। लेकिन राफेल आ जाने के बाद भारत की वायु सेना भी काफी ताकतवर हो गई हैं।

5 .हेलिकॉप्टर भारत के पास कुल 722 वहीं चीन के पास 911 हैं। लेकिन भारतीय सेना में अमेरिका का सबसे खतरनाक अपाची हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

6 .भारत के पास 15 इनफैंटरी डिविजन (हर डिविजन में 12 हजार से ज्यादा सैनिक) हैं। इसके साथ ही तोपखाने, मिसाइलें, टैंक और एयर डिफेंस रेजिमेंट भी हैं। जो पहाड़ी इलाकों में चीन को धूल चटा सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment