बिहार में नियोजित शिक्षकों को 1 सितंबर से मिलेगा EPF का लाभ, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इनके लिए आदेश जारी कर दिया हैं। इन शिक्षकों को 1सितंबर से EPF का लाभ प्राप्त होने लगेगा।

जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक कार्यरत शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष के मासिक वेतन पर राज्य सरकार अपना अंशदान 13% देगी। यह 1 सितंबर 2020 से प्रभावी होगा।  इसका लाभ करीब चार लाख शिक्षकों को मिलेगा।

वहीं बिहार में नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के वर्तमान वेतन में 1 अप्रैल 2021 को देय मूल वेतन में 15% की वृद्धि की स्वीकृति दी गई है। इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने पत्र भी जारी किया हैं।

अगर हम नियोजित शिक्षकों के ईपीएफ और बढ़े  वेतन मिला करे देखें तो कुल 20  फीसदी की वृद्धि होगी। हलांकी बढ़ा हुआ वेतन इन्हे फिलहाल नहीं मिलेगा। ये वेतन 1 अप्रैल 2020 से मिलना शुरू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment