Bihar STET EXAM: 12 जिलों में बनाए गए सेंटर्स, जानिए पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: बिहार STET एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने इस एग्जाम की पूरी तैयारी कर ली हैं। यह एग्जाम राज्य के 12 जिलों में लिया जायेगा। इन जिलों में ही सेंटर बनाये गए हैं।

किन-किन जिलों में है सेंटर्स:
बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना, भोजपुर, नालंदा, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्णिया और छपरा में परीक्षा सेंटर्स बनाये गए हैं।

कब होगी परीक्षा।
आपको बता दें की बिहार STET की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 9 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार STET की परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। यह परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से आयोजित की जाएगी और परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस बार ऑनलाइन परीक्षा बिहार बोर्ड खुद नहीं ले रहा, बल्कि बेल्ट्रॉन द्वारा लिया जा रहा है। बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment