बिहार के ITI में 3000 पदों पर होगी नियुक्ति, जानें योग्यता और आवेदन तिथि

न्यूज डेस्क: बिहार के ITI में नौकरी करने का बहुत जल्द मौका मिल सकता हैं। क्यों की बिहार सरकार ने राज्य में सभी आईटीआई में खाली पड़े पदों को भरने की मंजूरी दे दी हैं। सितंबर के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी हो सकता हैं और नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के ITI में तीन हजार पदों पर नियुक्ति होगी। इस नियुक्ति की प्रक्रिया में 10वीं, 12वीं और स्नातक पास युवाओं को मौका मिलेगा। आपको बता दें की राज्य सरकार ने बिहार आईटीआई  के लिए 3025 से अधिक पदों का सृजन किया है। श्रम विभाग ने पदों के सृजन को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

किन-किन पदों पर होगी नियुक्ति।
1 .प्राचार्य-81, उप प्राचार्य -84, सहायक अधीक्षक-78,  मुख्य अनुदेशक -158 पदों पर नियुक्ति होगी।

2 .ग्रुप अनुदेशक -3, विद्युत अनुदेशक-162, फिटर अनुदेशक-162, आइसीटीएसएम अनुदेशक-162, एमआरएसी अनुदेशक-18, डीजल अनुदेशक-158,  वेल्डर अनुदेशक-158,  अंग्रेजी अनुदेशक-62,  ड्रॉइंग अनुदेशक-104 और गणित अनुदेशक-102 पदों पर भर्ती होगी।

3 .वहीं इलेक्ट्रॉनिक निदेशक-140, , प्रधान लिपिक-55, मिश्रक-79, भंडारपाल-55, स्वीडाटा इंट्री ऑपरेटर-72,
उच्च वर्गीय लिपिक-149, निम्न वर्गीय लिपिक-268 और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के 634 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment