बिहार के स्कूलों में बन रहा कोरोना बचाव टीम, बच्चों को करेगा जागरूक

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना संकट का दौर जारी हैं। इस कोरोना संकट के कारण राज्य के सभी स्कूल बंद हैं। अभी तक इसे खोलने की इजाजत नहीं मिली हैं। लेकिन राज्य के स्कूलों में कोरोना बचाव टीम बनाई जा रही हैं। ताकि स्कूल खुलने पर ये टीम बच्चों को जागरूक करें तथा कोरोना से जुड़ी हुई जानकारी बच्चों को बताये।

खबर के मुताबिक हाथ में सेनेटाइजर इस्तेमाल आदि को लेकर टीम स्कूलों में मॉनिटरिंग करेगी। साथ ही साथ बच्चों को ये जानकारी देगी की वो क्या छुएं, क्या ना छुएं, कितनी दूरी पर रहकर बातें करें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सके।

आपको बता दें की कोरोना बचाव टीम में स्कूल के सीनियर छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। इसके अलावा हर कक्षा में एक छात्र को इसकी जिम्मेवारी दी जायेगी की वो क्लास के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करें।

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सभी स्कूल के नोटिस बोर्ड पर कोरोना बचाव की जानकारी भी लगाई जायेगी। इसके अलावा स्कूल की दीवारों पर पोस्टर लगाए जायेंगे। राज्य के स्कूलों में इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं।

0 comments:

Post a Comment