न्यूज डेस्क: हिन्दू धर्म के मुताबिक जब कोई व्यक्ति नया मकान बनाता हैं तो उस मकान में रहने से पहले उसे गृह प्रवेश जरूर करानी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होता हैं। साथ ही साथ घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती हैं। आज इसी विषय में शास्त्रों के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे की साल 2020 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तारीख कौन सी हैं।
नवंबर 2020 में गृह प्रवेश की तारीखें (कार्तिक):
19 नवंबर
25 नवंबर
30 नवंबर
दिसंबर 2020 में गृह प्रवेश की तारीखें (मार्गशीष, पौष):
10 दिसंबर
16 दिसंबर
23 दिसंबर
अगर आप साल 2020 के बाकी बचे महीने में गृह प्रवेश करना चाहते हैं तो नवंबर और दिसंबर की ये तारीखे बेहद शुभ हैं। आप अपने घर के प्रोहित से इजाजत लेकर इन तारीखों में से किसी एक तारीख को अपने नए घर का गृह प्रवेश कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment