न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जमीन की खरीद बिक्री करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को खसरा नंबर, खाता नंबर और खतौनी नंबर के बारे में सही जानकारी नहीं होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की आप उत्तर प्रदेश में खसरा नंबर, खाता नंबर और खतौनी नंबर को कैसे ढूंढ सकते हैं। तो आइये जानते हैं।
खसरा नंबर, खाता नंबर और खतौनी नंबर ढूंढने के लिए वेबसाइट लिंक :
http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp
अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर और गांव में मौजूद खेत की जमीन का खसरा नंबर, खाता नंबर और खतौनी नंबर की जानकारी चाहते हैं तो आप इस लिंक पर जा कर जान सकते हैं। आपको ऑनलाइन के द्वारा इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
क्या होता है खसरा नंबर, खाता नंबर और खतौनी नंबर।
खसरा नंबर: जिसमे प्लॉट की जानकारी दिया हुआ होता है खसरा नंबर कहते हैं।
खाता नंबर: मालिक के जमीन का पूरा भू-भाग के ब्योरा को खाता नंबर कहते हैं।
खतौनी नंबर: बटाईदार की जानकारी और वह कितनी भूमि पर बटाई करता है। उसकी जानकारी को खतौनी नंबर कहते हैं।
0 comments:
Post a Comment